6 दिसंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों हर जगह चर्चा का विषय बन गई हैं. उनकी निजी जीवन में जो भी घटता है वो तुरंत ट्रेंड करने लग जाता है.
पिछले कुछ समय से जहां एक तरफ ऐश्वर्या का रिश्ता उनके पति अभिषेक बच्चन के साथ खराब बताया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर खबरें ऐसी भी आ रही थीं कि उनकी अपनी भाभी श्रीमा राय से भी नहीं बनती.
कई लोगों का मानना था कि श्रीमा की ऐश्वर्या की बेटी आराध्या से भी नहीं बनती क्योंकि वो उन दोनों के बारे में कभी कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करतीं. वो अक्सर अपने पति और सास वृंदा राय के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
लेकिन उन्होंने ऐश्वर्या और आराध्या संग अपनी फोटो कभी शेयर नहीं की जिसके बाद लोगों को ननद-भाभी के रिश्तों में खटास होने की संभावना महसूस होने लगी.
अब, श्रीमा ने इन सारे सवालों और अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक यूजर के कमेंट पर रिएक्ट किया है.
एक ने उनसे पूछा कि उन्हें नहीं पता था कि वो एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की भाभी हैं, तो उसपर श्रीमा ने जवाब दिया, 'अच्छा है. मैं चाहती हूं कि आप मेरे लिए मुझे देखें.'
अब श्रीमा ने अपने कमेंट से लोगों के मन में पैदा हो रहे भ्रम को लगभग हटा सा दिया है. जिसके बाद ये साफ होता दिख रहा है कि उनके रिश्ते अपनी ननद ऐश्वर्या और भांजी आराध्या के साथ ठीक हैं.
श्रीमा ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय की पत्नी हैं जो सोशल मीडिया पर खुद एक जानी मानी ब्यूटी इंफ्लूएंसर हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लग्जरी से भरी लाइफ और ब्यूटी रिलेटिड कंटेट शेयर करती है.