ननद ऐश्वर्या की वजह से मिला फेम? भड़कीं भाभी- खुद बनाया करियर, किसी के नाम से नहीं

28 NOV

Credit: Instagram

इधर ऐश्वर्या राय पति अभिषेक संग रिश्तों में दरार को लेकर खबरों में हैं. उधर उनकी भाभी श्रीमा राय भी फैमिली कंट्रोवर्सी में घिर चुकी हैं.

श्रीमा को आया गुस्सा

श्रीमा ने बीते दिनों पोस्ट कर बताया था श्वेता बच्चन नंदा ने उन्हें जन्मदिन पर बुके भेजा था. गुलदस्ते की फोटो उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर थैंक्स कहा था.

तबसे लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया. यूजर्स पूछने लगे क्यों श्रीमा अपनी ननद ऐश्वर्या राय संग कोई फोटो शेयर नहीं करती. उनके कुछ पुराने कमेंट्स भी वायरल हुए.

जहां श्रीमा ने एक्ट्रेस के फैन को जवाब देते हुए कहा, अगर उन्हें ऐश्वर्या की फोटो देखनी है तो उनके अकाउंट को विजिट करें. इसके बाद यूजर्स कहने लगे वो एक्ट्रेस से जलती हैं.

कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि श्रीमा को इसलिए फेम मिला क्योंकि वो ऐश्वर्या राय की भाभी हैं. उन्हें लाइमलाइट मिली क्योंकि उनका नाम सेलेब्रिटी से जुड़ा है.

अब श्रीमा ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर हेटर्स को चुप कराया है. उन्होंने लिखा-  ''मेरा बर्थडे 21 नवंबर को था और हमेशा की तरह मुझे बुके भेजे गए. मैंने सभी को शुक्रिया कहा.''

''एक ब्लॉगर/कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं सालों तक बैंकर रही हूं. मैं ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूं.''

 ''2017 के बाद मैंने ब्लॉगिंग शुरू की. मैंने कभी भी किसी के नाम से बिजनेस खोलने की कोशिश नहीं की. ये सब इसलिए कह रही हूं क्योंकि ये फैक्ट्स हैं.''

''मैंने बतौर कंटेंट क्रिएटर इंडिपेंडेंट करियर बनाया है. एक महिला होने के नाते मुझ बुरा लगेगा जब कोई फैक्ट को तोड़ने मरोड़ने की कोशिश करेगा.''

''मेरे पति, पेरेंट्स और सास इसकी गवाही दे सकते हैं. मां होने के नाते जरूरी है फैक्ट सही रहे, खासतौर वहां जहां मेरा नाम आ रहा है.''