TV के नए राम-सीता कौन? रामायण देगी करियर को उड़ान, 'थंगाबली' बने रावण

12 Dec 2023

Credit: instagram

टीवी पर नए साल (2024) से नई रामायण शुरू होने वाली है. शो का नाम है श्रीमद रामायण, जिसमें जन-जन के आदर्श, मन-मन के आराध्या- सिया राम की कहानी दिखाई जाएगी.

शुरू होगी रामायण

सोनी टीवी का ये माइथोलॉजिकल शो  1 जनवरी 2024 से ऑनएयर होगा. इसे सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आप अपने टीवी स्क्रीन पर देख पाएंगे.

टीजर सामने आने के बाद से इस शो में राम-सीता, रावण कौन बनेंगे, इसकी काफी चर्चा थी. लेकिन अब इसका जवाब मिल गया है. स्टारकास्ट का खुलासा हो गया है.

प्राची बंसल सीता बनी हैं, Sujay Reu मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रोल में दिखेंगे. शो की लीड जोड़ी का राम-सीता का गेटअप भी रिवील हो गया है.

प्राची और सुजय को लोग पसंद कर रहे हैं. लेकिन ये दोनों कलाकार हैं कौन, जिन्हें टीवी का इतना बड़ा शो ऑफर हुआ है? ये शो उनकी किस्मत चमकाने वाला है.

प्राची और सुजय ने अपने करियर में अभी तक छोटे मोटे प्रोजेक्ट्स किए हैं. उन्हें कोई बड़ी हिट नहीं मिली है. कम लोग उन्हें जानते हैं. श्रीमद रामायाण से दोनों एक्टर्स को बड़ा ब्रेक मिला है.

प्राची ने राही, थपकी प्यार की 2, शिव शक्ति, बकुला बुआ का भूत जैसे शोज में काम किया है. बतौर मॉडल उन्होंने अपना करियर शुरू किया, फिर एक्टिंग में हाथ आजमाया.

रियल लाइफ में प्राची फैशनिस्टा हैं. वो खूबसूरत तो हैं ही, उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं. उम्मीद है सीता के रोल से वो शोहरत पाएं.

वहीं सुजय ने राम मिलाए जोड़ी, तंत्रा, सिया के राम, शास्त्री सिस्टर्स जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया. लेकिन करियर में हिट नहीं हो पाए, ना ही पहचान बना सके.

राम का करिदार उनके करियर को नई दिशा दे सकता है. टीवी पर राम बनकर कई एक्टर्स की किस्मत चमकी है, देखना होगा सुजय का एक्टिंग करियर कितनी ग्रोथ पकड़ता है.

शो में थंगाबली के नाम से फेमस निकितन धीर रावण के रोल में नजर आएंगे. निकितन की एक्टिंग के फैंस कायल हैं. रावण के उम्दा किरदार में उन्हें देखना ट्रीट होने वाली है.