‘टैलेंट नहीं मार्केटिंग के दम पर मिल रहा काम’ एक्ट्रेस ने बताया रोल पाने में क्यों होती हैं मुश्किलें

10 July 2024

Credit: Shriya Pilgaonkar

क्या फिल्म इंडस्ट्री में केवल टैलेंटेड होने से काम चलता है? इसक सवाल का जवाब हर एक्टर ने अलग ढंग से दिया. खासकर श्रिया पिलगांवकर ने. 

एक्ट्रेस का नहीं स्ट्रॉन्ग पीआर

साल 2016 में श्रिया ने शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस का कहना है कि इतने सालों में उन्होंने बहुत सारा काम तो नहीं किया, लेकिन इतना जरूर किया है कि उन्होंने अपनी छाप ऑडियन्स पर छोड़ी है. 

श्रिया ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो टैलेंटेड एकदम नहीं, लेकिन अपना पीआर उन्होंने काफी स्ट्रॉन्ग किया हुआ है.

"लोगों के दिमाग में छवि बनाई हुई है कि अगर उन्होंने उनका काम भी नहीं देखा तो उनके बारे में सुना जरूर है. वो भी सोशल मीडिया के जरिए."

"सोशल मीडिया काफी स्ट्रॉन्ग पार्ट है. इसपर आप जो कुछ भी डाल रहे हो या लिख रहे हो तो वो लोग कन्ज्यूम करते हैं. आपको लेकर इमेज बनाते हैं."

"फिर आपको चाहे काम मिल रहा हो या नहीं. रोल से ज्यादा लोग आपको रील्स में देखना पसंद करते हैं. ये बात मैं जानती हूं."

"लोग यहां टैलेंट के दम पर नहीं, बल्कि किसका कितना पीआर और मार्केटिंग हो रही है, इसपर गौर करते हैं. फिर उन्हें काम आता हो या नहीं. ये एक चीज है जो मैं फेस कर रही हूं."