बॉयफ्रेंड संग 4 साल लिवइन में रही एक्ट्रेस, हुआ ब्रेकअप, बोली- लाइफ का अब बेस्ट...

23 May 2024

क्रेडिट- श्रुति हासन

कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन का ब्रेकअप हो गया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब राउंड किया, जिसमें उन्होंने फैन के एक सवाल का जवाब देते हुए ये कन्फर्म किया. 

सिंगल हैं श्रुति

बता दें कि श्रुति आजकल 'सलार 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. खुद को काम में बिजी भी रख रही हैं.

श्रुति से फैन ने पूछा- आपका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे इस तरह के सवालों का जवाब देना वैसे तो पसंद नहीं है. 

"पर मैं आप लोगों को बता दूं कि मैं सिंगल हूं और मिंगल अभी कुछ समय के लिए नहीं होना चाहती हूं. मैं काम कर रही हूं और लाइफ को एन्जॉय भी."

बता दें कि श्रुति हासन, काफी समय से शांतनू हजारिका को डेट कर रही थीं. दोनों ने साथ में शिफ्ट भी कर लिया था. यानी की दोनों लिवइन में रह रहे थे.

साथ में दोनों 4 साल तक लिवइन में रहे, लेकिन जब श्रुति ने शांतनू को शादी करने के लिए कहा तो वो पीछे हट गए. पहले तो वो श्रुति के इस सवाल को इग्नोर करते रहे. फिर बाद में शादी करने से इनकार कर दिया.

श्रुति ने भी लाइफ में मूवऑन करने का सोचा. शांतनू को छोड़ वो भी आगे बढ़ गईं. अब वो लाइफ में बहुत खुश हैं और एन्जॉय कर रही हैं.