29 Jan
Credit: Shruti Haasan
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हाल ही में इंटरव्यू में माना कि उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी कराई है. पहले ठीक नहीं दिखती थी जो अब दिखती है.
श्रुति ने hauterrfly संग बातचीत में कहा- हां, मैंने अपनी नाक फिक्स कराई है. पहले नहीं सही दिखती थी मेरी नोज जो अब दिखती है.
"मेरी नाक काफी टूटी हुई और अलग तरीके से दिखती थी. मैंने अपनी पहली फिल्म टूटी हुई नाक के साथ की थी. उसके बाद लोगों ने कहा कि इसे डेविएटेड सेप्टम है."
"हां, मुझे था डेविएटेड सेप्टम (एक तरफ से नाक की हड्डी निकली हुई) औऱ काफी दर्द देता था. अगर मैं अपनी नाक को सुंदर कर सकती हूं तो मैं क्यों न करूं."
"मेरा फेस है, मैं क्यों न उसको ठीक करूं. मेरे लिए ये इतना सिम्पल है. मुझे जरूरत नहीं लगती कि मैं किसी को जाकर इसके बारे में बताऊं या जस्टिफाई करूं."
"मैं अगर किसी तरह दिखना चाहती हूं तो वो मैं अपने लिए दिखना चाहती हूं. मैंने तो फिलर्स भी लिए हैं. अगर मुझे आगे भविष्य में फेसलिफ्ट करवाना होगा तो मैं शायद कराऊंगी."
"मेरी बॉडी है. अगर किसी को अपने शरीर के साथ कुछ भी करवाना है तो वो करवाए. मैं नहीं बोलूंगी. मैं किसी को नहीं बोल रही फिलर्स लेने के लिए. आपको करना है करो, नहीं करना मत करो. मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो."