15 NOV 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस श्रुति हासन फेमस एक्टर कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी हैं. इनके स्टार पैरेंट्स का तलाक 2002 में हो गया था.
श्रुति ने बताया कि पेरेंट्स के तलाक के बाद वो मुंबई आ गई थीं, क्योंकि वो पिता के फेम से तंग आ गई थीं. वो अपनी पहचान बनाना चाहती थीं.
श्रुति बोलीं- लोग मुझसे लगातार उनके बारे में पूछते रहते थे, ऐसा लगता था कि सब कुछ हमेशा उनके बारे में ही है.
मुझे लगता था कि मैं श्रुति हूं, मुझे अपनी पहचान चाहिए. लोग मेरी तरफ इशारा करके कहते, अरे, ये कमल की बेटी है. अगर कोई मुझसे पूछता, तो मैं कहती, नहीं, मेरे पिता डॉ. रामचंद्रन हैं.
ये हमारे डेंटिस्ट का नाम था और मैं पूजा रामचंद्रन हूं, ये नाम मैंने खुद बनाया था. मैं बचपन से ही जानती थी कि वो उन सभी लोगों से अलग हैं जिनसे मैं मिली हूं.
मेरा लालन-पालन दो जिद्दी लोगों ने किया और इसका असर मुझ पर और मेरी बहन पर भी पड़ा. जब वो अलग हो गए तो मैं मुंबई चली गई.
मुझे यहां श्रुति होना कभी अच्छा नहीं लगा. जब हर जगह अप्पा के पोस्टर लगे हों तो उनके फेम से खुद को अलग करना मुश्किल है.
श्रुति ने आगे कहा कि हालांकि आज हालात अलग हैं.. मैं कमल हासन के बिना श्रुति की कल्पना भी नहीं करना चाहती.