14 साल बाद हुआ पेरेंट्स का तलाक, टूट गई थीं श्रुति, बोलीं- उस पल सब बदल गया

26 DEC

Credit: Instagram

श्रुति हासन लेजेंडरी एक्टर कमल हासन और सारिका की बेटी हैं. पेरेंट्स के तलाक का एक्ट्रेस पर गहरा असर पड़ा था.

पेरेंट्स के तलाक पर बोलीं श्रुति

श्रुति के लिए उनका बचपन कंफर्टेबल बीता था. लेकिन जिंदगी में बड़ा यू-टर्न तब आया जब उनके पेरेंट्स ने अलग होने का फैसला किया.

एक इंटरव्यू में श्रुति ने पेरेंट्स के सैपरेशन पर कहा- मेरा खूबसूरत परिवार में जन्म हुआ था. आर्टिस्टिक, समझदार पेरेंट्स और ढेर सारा कंफर्ट.

लेकिन मैंने इसका दूसरा पहलू भी देखा है. जब मेरे पेरेंट्स अलग हुए थे, उस पल सब कुछ बदल गया था.

तब मुझे आर्थिक स्वतंत्रता और व्यक्तित्व पर निर्भर स्वतंत्रता की अहमियत मालूम पड़ी. खासतौर पर बेटी होने के नाते अपनी मां को शादी से मुक्त होते देखना.

इसने मुझे एक जरूरी सबक सिखाया कि क्यों एक महिला का इंडीपेंडेंट होना जरूरी है. महिलाओं की स्वतंत्रता को भी सेलिब्रेट किया जाना चाहिए.

 मेरे लिए जब वो साथ थे और खुश थे सबसे प्यारे कपल थे. क्योंकि वो साथ काम करते थे, सेट पर साथ जाते थे. मां मेरे कॉस्ट्यूम देखती थीं.

पूरा परिवार फिल्मों में था. मैं भी कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट में थी. मेरी बहन अक्षरा असिस्टेंट डायरेक्टर थी. वो आर्ट डिपार्टमेंट के लिए भी काम करती थी.

मालूम हो, 1988 में शादी के बाद 2002 में सारिका और कमल हासन का तलाक हो गया था. इस रिश्ते से एक्स कपल की दो बेटिया हैं. श्रुति और अक्षरा हासन.