बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रुति हासन लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिक संग गुपचुप शादी रचा ली है.
श्रुति, आर्टिस्ट शांतनु को काफी वक्त से डेट कर रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया स्टार और स्टार किड्स के फेवरेट फ्रेंड ओरी के एक कमेंट की वजह से श्रुति और शांतनु के रिश्ते पर सवाल उठाने लगे.
श्रुति के अपने साथ खराब व्यवहार के बारे में ओरी ने इंस्टाग्राम के आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान बताया था. यहां उन्होंने श्रुति के बॉयफ्रेंड को उनका पति बताया. यहां से सवाल उठने शुरू हुए कि क्या कपल ने शादी कर ली है?
ओरी से पूछा गया था कि क्या किसी सेलिब्रिटी ने उनके साथ पोज करने पर फालतू एटीट्यूड दिखाया है. इसपर ओरी ने जवाब दिया था कि एक इवेंट में श्रुति हासन उनके साथ रूड हुई थीं.
ओरी ने आगे कहा था, 'मैं उन्हें जानता भी नहीं था. मुझे उनके व्यवहार से बुरा लगा था. लेकिन उनके पति के साथ मेरी अच्छी दोस्ती है. मुझे वो बहुत पसंद हैं. शायद हमारे बीच की बात वक्त के साथ सुलझ जाएगी.'
इस कमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर लगी आग को श्रुति हासन ने अपने अंदाज में बुझा दिया है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी शादी नहीं हुई है.
श्रुति ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी शादी नहीं हुई है. मैं वो हूं जो इंसान अपनी जिंदगी की हर बात बताती है, तो मैं इसे क्यों छुपाऊंगी. तो जो लोग मुझे नहीं जानते हैं, शांत हो जाइए.'
एक्ट्रेस ने आगे एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आप लोगों को शांत होने की जरूरत है. हमारी शादी नहीं हुई है. जो लोग हमें नहीं जानते हैं, कृपया हमारे बारे में अफवाहें फैलाना बंद करें.'
श्रुति हासन और शांतनु हजारिका एक दूसरे को साल 2020 से डेट कर रहे हैं. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों श्रुति फिल्म 'सलार' में नजर आ रही हैं. इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं.