31 May 2024
Credit: Shruti Haasan
एक्ट्रेस श्रुति हासन का एक वीडियो इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वो बता रही हैं कि हर महीने पीरियड्स में वो कितने दर्द से गुजरती हैं.
BRUT संग बातचीत में श्रुति ने बताया कि मेरे लिए ये बहुत बड़ी लड़ाई रही है, जिस दिन मेरे पीरियड्स आने शुरू हुए थे, तभी से मैं दिक्कत में हूं. स्कूल में दर्द से मैं फेंट हो जाती थी. डीहाइड्रेटेड रहती थी.
"स्कूल में मेरी गर्ल फ्रेंड्स कहती थीं कि तुम्हें पीरियड्स में इतनी क्या दिक्कत होती है. इतना क्या तुम इसको बड़ा मुद्दा बनाती हो. जब दर्द ज्यादा बढ़ा तो मैंने अपना स्कैन कराया, जिसमें मुझे PCOS निकला."
"शूटिंग के दौरान भी जब मुझे पीरियड्स आते थे तो मैं प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से कहती थी कि मुझे दर्द है. मैं काम नहीं कर पाऊंगी."
"साल 2018 में श्रुति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें PCOS की दिक्कत है. ये एक तरह की हॉर्मोनल कंडीशन होती है, जिसमें ओवरीज पर सिस्ट बन जाती हैं. इसमें पीरियड्स समय से न आना, कंसीव न कर पाना और हैवी फ्लो की दिक्कते रहती हैं."
"26 साल की जब श्रुति थीं, तब उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली थी. श्रुति ने बताया कि उन्हें सिर्फ PCOS ही नहीं, बल्कि एंडोमिट्रीयोसिस और डिस्म्नोरिया भी है."
"श्रुति आज के समय में बर्थ कन्ट्रोल पिल्स लेती हैं, जिनका प्रेग्नेंसी से कोई लेना-देना नहीं. बल्कि पीरियड्स समय से आएं और नॉर्मल फ्लो रहे इसलिए."
श्रुति ने कहा- मुझे ब्लोटिंग की दिक्कत रहती है. जब पीरियड्स आते हैं तो मेरा वर्कआउट अलग रहता है. वजन जल्दी बढ़ना जैसी समस्याओं को मैं झेलती हूं.
"मैंने अपनी डायट पर कन्ट्रोल किया है. शराब का सेवन बंद किया. पिछले 7 सालों से मैं दवाएं ले रही हूं. अबतक मुझे इससे छुटकारा नहीं मिल पाया है."