30 June 2024
Credit: Shruti Sharma
वेब सीरीज 'हीरामंडी' में एक्ट्रेस श्रुति शर्मा ने सायमा का किरदार अदा किया था. पर इससे पहले ये कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.
ऑडिशन देने के बाद ही श्रुति को इस वेब सीरीज में काम मिला था. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी च्वॉइसेस को लेकर बात की.
श्रुति ने बताया कि वो स्क्रीन पर बोल्ड या इंटीमेट सीन देने से कतराती हैं. उनके लिए किसिंग सीन देना बहुत बड़ी बात है और इसे करने में उन्हें दिक्कत भी है.
श्रुति ने कहा- मैं कभी भी स्क्रीन पर बोल्ड नहीं जा सकती हूं. मेरे लिए बोल्ड या इंटीमेट सीन देना हमेशा से ही परेशानी की वजह रहा है. मैंने कभी ऐसे सीन्स स्क्रीन पर नहीं दिए और न ही दूंगी.
"मैं स्क्रीन पर खुलकर ये नहीं कर सकती हूं. मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट्स ऐसे गए, जिनमें इंटीमेट या बोल्ड सीन देने थे और मैं इन्हें करने में कम्फर्टेबल नहीं थी."
"मुझे लगा था कि उन शोज में इंटीमेट या बोल्ड सीन देने की जरूरत ही नहीं है. किसी शो में ये सीन क्यों ही देने हैं. मैं नहीं कर पाऊंगी."
बता दें कि श्रुति को संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' से पहले 'गठबंधन' शो में देखा गया था. इसके अलावा ये एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं, जिसका नाम था 'मैं हुआ तेरा'.