3 July 2024
Credit: Shruti Sharma
वेब सीरीज 'हीरामंडी' से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रुति शर्मा, फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं.
श्रुति ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बताया कि वो पिछले 2 साल से घर बैठी हैं और फिल्मों में स्विच करने की कोशिश में लगी हैं.
श्रुति ने कहा- पिछले 2 सालों से मैं एक कॉन्टैक्ट में थी, जिसमें मैं टीवी नहीं कर सकती थी. इसलिए मैं टीवी से दूर रही. उससे किनारा किया.
"मैं टीवी अब करना ही नहीं चाहती हूं. क्योंकि मुझे कोई भी स्ट्रॉन्ग किरदार नहीं मिल रहा है जो मैं निभा सकूं. मैं बतौर एक्टर ग्रो करना चाहती हूं."
"हालांकि, मैं मीडियम्स में कोई डिफरेंस क्रिएट नहीं करना चाहती, क्योंकि हर कोई एक्टर ग्रो करते देखता है. फिर वो टीवी हो या फिर फिल्म या ओटीटी."
"हमारी इंडस्ट्री का एक सिंपल रूल है वो ये कि जब तक आप दिक रहे हो, तब तक आप बिक रहे हो. मैं अच्छा कॉन्टेंट करूंगी, फिर वो ओटीटी हो या टीवी या फिल्म."
"टीवी से मुझे आज भी बहुत अच्छे-अच्छे ऑफर्स आ रहे हैं, लेकिन मैं नहीं कर सकती अपने कॉन्ट्रैक्ट की वजह से. इसलिए फिल्मों और ओटीटी पर ज्यादा फोकस है मेरा."