शादी के 20 साल बाद पति से लिया तलाक, इमोशनल हुए एक्ट्रेस, बेटे की कर रही अकेले परवरिश

6 July 2024

Credit: Shruti Ulfat

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आई एक्ट्रेस श्रुति उल्फत का तलाक हो चुका है. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में इसके बारे में बात करते हुए वो इमोशनल हो गईं. 

इमोशनल हुईं श्रुति

श्रुति ने बताया कि उनके और पति में 12 साल का उम्र का गैप था. शादी के 20 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. हालांकि, इससे निकल पाना उनके लिए मुश्किल वक्त रहा. 

श्रुति ने कहा- जब मैंने तलाक की खबर अपने घर वालों को दी तो उन्होंने काफी अजीब ढंग से रिएक्ट किया. और उनका इस तरह रिएक्ट करना जायज था. 

"मैं 11 साल की थी, जब मेरे पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. मैं, दीदी और भाई, हम तीन हैं घर पर. तो मेरे लिए फादर फिगर मेरे भाई रहे."

"मेरा पूरा बचपन भाई के साथ बीता. इसके बाद मैं एक्टिंग में आई. शादी की. अपनी पसंद से की थी. पर हां, जब शादी के लिए बोला था तो मेरे जीजू ने कहा था कि 20 साल बाद आकर रोना मत अगर टूट जाती है शादी तो."

"उनकी बात कहीं न कहीं सच निकल गई. 20 साल बाद मेरा तलाक हुआ. मेरा बेटा है ओजस, जो मेरे पास रहता है. वो मुझे बहुत सपोर्ट करता है."

"आलोक और मैं 20 साल एक-दूसरे के साथ रहे. कुछ चीजें थीं, जिनकी वजह से हम दोनों ने ही म्यूचुअली अंडरस्टैंडिंग से अलग होने का फैसला लिया."