9 साल छोटे क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही थी TV एक्ट्रेस? टूटा दिल, बोली- मैं कभी भूल...

2 June 2024

Credit: Ridhima Pandit

दिसंबर 2024 में क्रिकेटर शुभमन गिल और टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित शादी करने वाले हैं. इस खबर को फेक बताते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो जारी किया था.

रिद्धिमा की क्रिप्टिक पोस्ट

रिद्धिमा ने कहा था कि ये खबरें फेक हैं. वो शुभमन को जानती तक नहीं हैं. पर्सनल लेवल पर दोनों की कोई बातचीत नहीं है. ऐसे में चीजों को फिजूल में उड़ाना गलत बात है. 

शादी न करने की बात कहते हुए रिद्धिमा ने क्लियर किया था कि दोनों साथ में नहीं हैं. पर फैन्स फिर से रिद्धिमा की पोस्ट देखकर चकरा गए हैं. 

रिद्धिमा ने पोस्ट शेयर की है, जिसपर दिल टूटने वाली इमोजी बनाई है. साथ ही लिखा है- तुम जिन चीजों को पसंद करते, मैं उन्हें देखना और याद करना कभी बंद नहीं करती. 

दरअसल, रिद्धिमा की इस पोस्ट के बाद फैन्स के बीच फिर से खलबली मच गई है कि वो शुभमन को सच में डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने जो वीडियो जारी किया था वो बस कह देने के लिए किया था. 

रिद्धिमा ने वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा था कि प्राइवेट लोग जानते हैं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट कैसे की जाती हैं. अपने बारे में गलत जानकर भी वो अपनी जिंदगी जीते हैं.

"मैं नहीं जानती कि न्यूज को कन्फर्म कर देने कोई सही तरीका होगा, पर हां, मैं भले ही प्राइवेट इंसान न दिखूं, लेकिन मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं."