1 June 2024
Credit: Yogen Shah
टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनका नाम भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल संग जुड़ रहा है.
बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आईं कि रिद्धिमा शुभमन गिल से इसी साल दिसंबर 2024 में शादी करने जा रही हैं.
रिद्धिमा ने अब शादी की वायरल खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो शुभमन गिल से शादी नहीं कर रही हैं.
रिद्धिमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके क्रिकेटर शुभमन गिल संग शादी की खबरों को बिल्कुल गलत और बेबुनियाद बताया है.
रिद्धिमा बोलीं- मैं उठी तो कई जर्नलिस्ट कॉल करके मुझसे मेरी शादी के बारे में पूछने लगे. लेकिन कौन सी शादी?
मैं कोई शादी नहीं कर रही हूं. अगर मेरी जिंदगी में इतना जरूरी कुछ होगा तो मैं खुद आपको इस बारे में बताऊंगी. रिद्धिमा आगे बोलीं- इन खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
रिद्धिमा पंडित की बात करें तो वो पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'बहू हमारी रजनीकांत' से पहचान मिली है.
रिद्धिमा बिग बॉस ओटीटी में भी दिखी थीं. हालांकि वो जल्द ही शो से बाहर हो गई थीं. रिद्धिमा 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं.
शुभमल गिल की बात करें तो उन्हें भला कौन नहीं जानता. शुभमन भारतीय क्रिकेट टीम की शान हैं. रिद्धिमा से पहले उनका नाम सारा अली खान और सारा तेंदुलकर संग भी जुड़ चुका है.
शुभमन गिल सिर्फ 24 साल के हैं, जबकि रिद्धिमा पंडित 33 साल की हैं. दोनों की उम्र में करीब 9 साल का अंतर है.