ऐश्वर्या की तस्वीर का ननद श्वेता बच्चन ने दिया जवाब? शेयर की फैमिली फोटो

12 Oct 2023

Credit: Instagram

11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ. बिग बी के लिए उनके घर 'जलसा' में खास पूजा रखी गई थी.

श्वेता ने शेयर की फैमिली फोटो

Credit: Instagram

आधी रात को परिवारवालों के साथ बिग बी ने बर्थडे का जश्न मनाया था. नव्या ने नाना को बर्थडे विश करते हुए एक फैमिली फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी.

उस तस्वीर में नव्या के साथ आराध्या, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अगस्तय नंदा नजर आए थे. इस परफेक्ट फैमिली फोटो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन नहीं थे.

बिग बी के इस बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो 12 अक्टूबर को उनकी बहू ऐश्वर्या ने इंस्टा पर शेयर की. लेकिन इसमें बड़ा ट्विस्ट दिखा कि ये फोटो क्रॉप्ड थी.

तस्वीर में बस आराध्या और अमिताभ ही नजर आए. ये फोटो तेजी से वायरल हुई और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. लोग सास जया को क्रॉप करने पर सवाल करने लगे.

इस सबके बीच श्वेता बच्चन ने अमिताभ के बर्थडे की ओरिजनल फैमिली फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. तस्वीर में सभी मेंबर हैं. किसी को क्रॉप नहीं किया गया है.

कैप्शन में श्वेता बच्चन ने लिखा- आप हमेशा प्यार से घिरे रहें. बच्चन परिवार की इस फैमिली फोटो पर लोग प्यार लुटा रहे हैं. फोटो में सभी हैप्पी पोज देते दिखे.

वैसे बिग बी के 81वें बर्थडे के जश्न की सबसे यादगार फैमिली फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर यूं बहस होगी, शायद ही किसी ने सोचा होगा. 

ऐश्वर्या ने ओरिजनल फोटो को क्रॉप किया या नहीं, इसका जवाब तो वो ही दे सकती हैं. लेकिन लोगों को बातें बनाना का मौका जरूर मिल गया है.