13 FEB 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने बताया कि वो साउथ इंडस्ट्री में काम करते हुए बहुत बुली हुई हैं. उन्हें सेट पर काफी तंग किया गया था.
श्वेता ने उस समय को याद किया जब तेलुगु इंडस्ट्री में उनके कद के कारण उन्हें तंग किया गया था.
बॉलीवुड बबल से उन्होंने शेयर किया, 'मैं एक तेलुगु फिल्म कर रही थी और उस फिल्म की पूरी क्रू मुझे हर दिन मेरी लंबाई की याद दिलाती थी.
क्योंकि मेरा हीरो काफी लंबा था. मैं 5’2 की हूं और वो लगभग 6 फीट का था. वो हर सीन में गड़बड़ी करता था, रीटेक देता था, वो तेलुगु होने के बावजूद वो भाषा नहीं बोल पा रहा था.
यहां तक कि मैं भी नहीं बोल सकती थी लेकिन फिर भी मैंने मैनेज किया. और मुझे ऐसा लगता था कि आप मुझे किसी ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जिस पर मेरा कोई कंट्रोल ही नहीं है.
ये जैसे जेनेटिक हो इसलिए आप मैनेज कर लेते हैं. और यही इकलौता सेट था जहां मुझे सही में तंग किया गया था. बहुत बुरा, और ऐसा एक ही बार हुआ था.
श्वेता बोलीं- वरना, मुझे मेरे लुक के बारे में कभी कुछ नहीं कहा गया. इसके लिए मेरे माता-पिता का शुक्रिया.
श्वेता हाल ही में सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा सीरीज में नजर आई थीं. वो फेमस टीवी सीरीज कहानी घर घर का भी हिस्सा रही हैं.