'रामायण' के बाद 1993 में 'श्री कृष्ण' सीरियल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 'रामायण' की तरह 'श्री कृष्ण' को भी रामानंद सागर ने बनाया था.
बदल गईं श्रीकृष्णा की राधा
'श्री कृष्ण' में कृष्ण का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था. वहीं राधा के रोल में श्वेता रस्तोगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
राधा-कृष्ण की जोड़ी टीवी पर हिट रही. आज तक जब भी राधा का जिक्र होता है, लोगों के जहन श्वेता की छवि आती है.
जब 'श्री कृष्ण' में श्वेता को राधा का रोल ऑफर किया गया था, उस वक्त वो महज 20 साल की थीं. अब वो 50 साल की हो चुकी हैं.
कहा जाता है कि 'श्री कृष्ण' के लिए रामानंद सागर ने कई सारी एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया था. पर श्वेता की सादगी में उन्हें राधा दिखीं और एक्ट्रेस को ये रोल ऑफर किया गया.
श्वेता ने महज चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. खून भरी मांग में उन्होंने रेखा की बेटी का रोल अदा किया था.
टीवी से पहले वो कई फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं. श्वेता ने समय के साथ अपनी एक्टिंग पर तो काम किया ही. इसके साथ उन्होंने खुद को भी निखारा.
50 की होने के बावजूद वो बेहद फिट और ग्लैमरस नजर आती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जहां वो अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं.
आपको राधा का नया लुक देखकर कैसा लगा?