9 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
श्वेता तिवारी सालों से टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी जाना जाता है. श्वेता दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं.
श्वेता तिवारी ने अपने नए इंटरव्यू में जिंदगी में बार-बार धोखा मिलने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले पति राजा चौधरी संग टॉक्सिक रिश्ते के बावजूद उन्हें तलाक लेने में वक्त क्यों लगा.
राजा चौधरी से श्वेता तिवारी ने 1998 में शादी की थी. 2007 में उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी. इस शादी में उन्होंने राजा की शराब की लत के चलते घरेलू हिंसा का भी सामना किया था.
Galatta India संग बातचीत में श्वेता ने कहा, 'मेरे पूरे परिवार में किसी ने कभी लव मैरिज नहीं की थी, मैंने की थी. मेरे परिवार में कास्ट को लेकर भी प्रॉब्लम थी फिर भी मैंने इंटर-कास्ट मैरिज की.'
'लोग पहले से ही मेरी मां को ताने मारने लगे थे और मेरी शादी को जज करते थे. इसके ऊपर से अगर मैं तलाक की अर्जी डालती तो चीजें अलग ही हो जातीं.'
'उस वक्त बात इतनी नहीं थी कि मैं आर्थिक रूप से इंडिपेंडेंट थी, वो इमोशनल चीज ज्यादा थी. मैं परेशान थी कि मेरी बेटी के पास बड़े होते हुए पिता नहीं होगा.'
'मुझे ये बाद में समझ आया कि आपका परिवार तब खुश रहेगा जब आप मेंटली खुश होंगे. एक बच्चे को लड़ाई वाले घर में पालना गलत है. अगर दो लोग साथ नहीं रह सकते, तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए.'
श्वेता ने इंटरव्यू में बार-बार धोखा मिलने पर बात की. उन्होंने कहा कि पहली बार धोखा मिलने पर आपको दर्द होता है, लेकिन बार-बार ऐसा हो तो आपको आदत हो जाती है.
एक्ट्रेस ने कहा कि अब दोस्ती या किसी भी रिश्ते में धोखा मिलने पर वो खुद को नहीं कोसती हैं बल्कि उस इंसान की जिंदगी से निकल जाती हैं. श्वेता ने ये भी कहा कि लोग उन्हें खोने के बाद पछताते हैं.
राजा चौधरी के बाद श्वेता तिवारी ने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की थी. दोनों ने तीन साल एक दूसरे को डेट किया. दोनों का एक बेटा है. 2019 में ये शादी खत्म हो गई थी.