'पैरों में गिर जाऊंगा' श्वेता तिवारी के Ex हसबैंड ने लगाए गंभीर आरोप, सुनाई आपबीती

9 Oct 2023

Credit: सोशल मीडिया

श्वेता तिवारी टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अकसर सुर्खियों में रहती हैं. 

श्वेता के Ex हसबैंड ने लगाया आरोप 

1998 में एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. 2007 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने 2013 में अभिनव कोहली संग दूसरी शादी रचाई. 

श्वेता की दूसरी शादी भी नहीं चली और 2019 में कपल अलग हो गया. श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया था.

अब दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस के Ex हसबैंड अभिनव ने उन पर बड़ा आरोप लगाया है. एक्टर का कहना है कि श्वेता उन्हें उनके बेटे रेयांश से नहीं मिलने देती हैं.

मामले पर बात करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि श्वेता ने उन पर जो आरोप लगाए हैं, वो झूठे हैं.  

अभिनव ने कहा- मैं जनवरी में मकर संक्राति पर बेटे से मिला था. मैं और श्वेता एक ही सोसाइटी की अलग-अलग बिल्डिंग में रहते हैं. मकर संक्राति पर जब मैं रेयांश से मिला, तो वो वहां सभी लोग पतंग उड़ा रहे थे. 

'इतने में श्वेता का नौकर आया और वहां से जबरदस्ती मेरे बेटे को ले गया. मैंने जब उसे रोकना चाहा, तो मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई. उस दिन श्वेता शहर में नहीं थीं.'

'बस इसी लड़ाई का बहाना देकर उन्होंने बेटे से मेरा मिलना बंद करा दिया. उन्होंने मेरे खिलाफ फेक रिपोर्ट दिखाई. मुझ पर डराने-धमकाने का झूठा आरोप भी लगाया.'

अभिनव का कहना है कि उन्हें कोर्ट से वीकेंड पर बेटे से मिलने की इजाजत है. वीडियो कॉल पर बात भी करने की परमिशन है. पर श्वेता हमेशा अपनी मर्जी की करती हैं. 

उन्होंने कहा कि वो कोर्ट में बेटे की कस्टडी के लिए केस लड़ रहे हैं. वो अपने बेटे को लेकर हार नहीं मानेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि रेयांश को पाने के लिए वो श्वेता के पैरों में भी गिरने को तैयार हैं.

अब देखते हैं कि अभिनव कोहली के आरोपों पर श्वेता तिवारी का क्या रिएक्शन आता है.