1 Sep 2024
Credit: Palak Tiwari
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां कीं. पहली शादी से इनको बेटी पलक तिवारी हैं. दूसरी शादी से बेटा रियांश है.
दोनों ही शादियों में श्वेता ने तलाक का दर्द झेला. पलक तिवारी ने मां की स्थिति देखते हुए उनसे एक सीख ली. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पलक ने अपनी बात रखी.
एक्ट्रेस ने कहा- मुझे अहसास हुआ है कि शादी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि उस आदमी के साथ कुछ गलत है तो उसे उसी वक्त छोड़ देना सही है.
"महिलाएं इससे सबसे ज्यादा जूझती हैं और मैंने ये चीज अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की महिलाओं के साथ होते देखा है."
"हम गलत लोगों को भी सही ठहराते रहते हैं. क्योंकि हम लोगों में अच्छाई देखना चाहते हैं. ये एक अच्छी बात है, लेकिन याद रखिए, यही आपको नुकसान भी पहुंचाएगा."
"मैं इस तरह का प्यार अपनी जिंदगी में नहीं चाहती हूं, जहां मैं गलत को भी सही ठहराती रहूं. कभी नहीं. क्योंकि ये प्यार है ही नहीं."
बता दें कि श्वेता ने पहले पति राजा चौधरी से साल 2007 में अपने रास्ते अळग कर लिए थे. इसके बाद दूसरे पति अभिनव कोहली से साल 2019 में तलाक ले लिया था.