6 Aug 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है. वो दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं.
उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी पलक है. कुछ सालों बाद उन्होंने तलाक ले लिया था.
एक्ट्रेस को फिर अभिनव कोहली संग प्यार हुआ था. इस शादी में भी श्वेता को दर्द मिला. अब वो अभिनव से भी अलग हो चुकी हैं.
श्वेता और अभिनव का एक बेटा रेयांश है. एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों की अकेले परवरिश करती हैं. श्वेता की बेटी पलक अब बड़ी हो चुकी हैं.
दो बार तलाक का दर्द झेल चुकीं श्वेता को अब शादी पर भरोसा नहीं रह गया है. बेटी को भी शादी करने से मना करती हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए पुराने इंटरव्यू में श्वेता ने अपनी टूटी शादी पर बात की थी. बताया कि वो बेटी को शादी ना करने की सलाह देती हैं.
लेकिन फिर भी अगर वो शादी करने का सोचेगी तो मैं यही कहूंगी कि दो बार अपने फैसले के बारे में सोचे.
श्वेता ने बताया था उन्होंने राजा संग अपनी पहली शादी बचाने की काफी कोशिश की थी. वहीं दूसरी शादी में चीजें बेहद खराब हो गई थीं.
इसलिए उस रिश्ते में रहने का कोई सवाल ही नहीं था. श्वेता ने राजा पर मारपीट करने और शराब पीकर मिसबिहेव करने का आरोप लगाया था.
वैसे पलक का सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम संग अफेयर होने की अटकलें हैं. दोनों को कई बार चोरी छिपे मिलते देखा गया है.