परिवार के ख‍िलाफ जाकर जाट से की शादी, तलाक के वक्त टूट गई, बोलीं श्वेता तिवारी

9 Aug 2024

Credit: Shweta Tiwari

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने 2 बार शादी की. पहली शादी जाट परिवार में की, वो भी लव मैरिज. राजा चौधरी से इनकी एक बेटी है, जिसका नाम पलक तिवारी है.

श्वेता का छलका दर्द

पलक, फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम कर रही हैं. काफी सारे ब्रैंड्स के एंडॉर्समेंट की कमान संभाली हुई है. श्वेता और राजा की शादी साल 1998 में हुई थी.

श्वेता उस समय सिर्फ 18 साल की थीं. 9 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. सालों बाद श्वेता को दोबारा प्यार हुआ. अभिनव शर्मा से एक्ट्रेस ने साल 2013 में शादी की.

अभिनव से इन्हें एक बेटा हुआ, रियांश. पर दोनों साल 2019 में अलग हो गए. श्वेता का दूसरा तलाक हुआ. आज श्वेता अपनी खुशहाल जिंदगी दोनों बच्चों के साथ जी रही हैं. 

श्वेता का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें वो बताती नजर आ रही हैं कि मेरे घर में किसी ने भी लव मैरिज नहीं की थी, पर वो मैंने की. 

"मैंने एक जाट परिवार में शादी की. तो इसके लिए मेरा परिवार राजी नहीं था. मुश्किल से हुआ. क्योंकि हम लोग ब्राह्मण हैं तो परिवार इस बात के खिलाफ था कि मैं किसी दूसरी कास्ट में कैसे शादी कर सकती हूं."

"मेरी मां को सबने वैसे ही बोलना शुरू कर दिया था कि ये क्या कर रही है, नाम खराब कर रही है. और उसके ऊपर से तलाक हो जाता है तो मेरे लिए ये बहुत बड़ा सदमा था."

"मैं उस समय आर्थिक रूप से सक्षम थी, लेकिन मेरे मन में ये बात आ रही थी कि मेरी बच्ची के सिर से पिता का साया उठ जाएगा. इमोशनली मैं बहुत वीक हो रही थी ये सोचकर."

"पर फिर जब मैं राजा से अलग हुई तो धीरे-धीरे मुझे अहसास हुआ कि मेरे लिए सही मेंटल पीस ज्यादा जरूरी है. तभी मैं अपनी बच्ची को भी अच्छी परवरिश दे पाऊंगी."

"एक हैप्पी फैमिली तभी होती है, जब आप उस परिवार में खुश होते हैं. हम एक फुल फैमिली रहें, लेकिन अंदर ही अंदर कुड़कुड़ के मरते रहें, ये सही नहीं."

"बच्ची को अच्छी परवरिश मिले और मानसिक स्टेबिलिटी दे सकूं, वो मेरे लिए जरूरी था.दो लोगों की अगर नहीं बन रही है तो साथ रहने का भी फायदा नहीं."