16 Aug 2024
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है. उनका दो बार तलाक हुआ. दोनों रिश्तों में एक्ट्रेस ने दर्द सहा.
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया अपनी अब्यूसिव मैरिज और तलाक के बीच उन्हें बेटी पलक की चिंता सताती थी.
इन सभी चीजों का बेटी पर क्या असर पड़ेगा, ये सोचकर श्वेता परेशान हो जाती थीं. लेकिन पलक ने चीजों को पॉजिटिवली लेना सीखा.
श्वेता कहती हैं- जब उस फेज में पलक मुझे देखती थी, मैं हमेशा उसके बचपन के बारे में सोचती थी. लेकिन उसने सब कुछ पॉजिटिव लिया और खुद को वैसे ढाला.
मेरी परवरिश कम और उसकी खुद की सेंसिबिलिटी ज्यादा है. वो पावरफुल लड़की है. उसने समझा अगर तुम खुद को ग्रांटेड नहीं लोगे और दूसरे भी नहीं लेंगे.
कोई भी आपकी मदद नहीं करने वाला है. अगर आपको दिक्कत है तो खुद से उसे सुलझाने की जरूरत है, मेरी जर्नी से वो इमोशनली स्ट्रॉन्ग हुई है.
इन सभी हालातों ने उसे स्ट्रॉन्ग बनाया है और आज वो एक सेंसिटिव बच्ची है. अभी वो मजबूत है लेकिन कल कोई कमेंट या आर्टिकल उसके कॉन्फिडेंस को हिला सकता है.
अभी भी वो बच्ची है. कभी-कभी चीजें परेशानी वाली हो जाती हैं. जैसे हर दिन उसका किसी दूसरे लड़के संग नाम जुड़ता है. समझ नहीं आता वो कैसे ये बर्दाश्त करती है.
श्वेता की बात करें तो, उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई. इस रिश्ते से उनकी बेटी पलक है. दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई. दोनों का एक बेटा है.