30 DEC
Credit: Instagram
बीते दिनों श्वेता तिवारी की उनके ऑनस्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह संग वेडिंग फोटो वायरल हुई थी. तस्वीर में श्वेता दुल्हन बनी दिखी थीं.
विशाल संग उनकी वेडिंग फोटो फेक थी. लेकिन इस पूरे सीन में एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ फिर से उछली. ऑनस्क्रीन बेटे संग नाम जोड़ना लोगों को अजीब लगा.
विशाल ने वेडिंग फोटोज में कोई भी सच्चाई न होने की बात कही थी. ये भी बताया कि ऐसी हरकतों से उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
अब श्वेता तिवारी ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहीं बातों और ट्रोलिंग की वो परवाह नहीं करतीं.
अपने वक्त में वो इन सभी चीजों से गुजर चुकी हैं. खुलेआम पेपरों में उनके खिलाफ गलत स्टोरीज लिखी जाती थीं. तब सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था.
श्वेता ने बताया कि आज के वक्त में लोग सोशल मीडिया पर इतना स्क्रॉल करते हैं कि 4 घंटे ही किसी चीज को याद रखते हैं. फिर दूसरी चीज पर मूव ऑन करते हैं.
एक्ट्रेस ने कहा- हर साल मेरी नई शादी हो रही है, हर बार लड़के अलग होते हैं. मैं पहले ही इंटरनेट पर तीन शादियां करके बैठी हुई हूं.
विशाल और श्वेता सालों से एक दूसरे को जानते हैं. वे मां-बेटे जैसा बॉन्ड शेयर करते हैं. उन्होंने सीरियल बेगूसराय, खतरों के खिलाड़ी 11 में काम किया है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्वेता की दो शादियां टूटी हैं. पहली शादी से उनकी एक बेटी और दूसरी शादी से एक बेटा है.