बेटी को टाइम न देने का है मलाल, कम पैसे नहीं कमाना चाहती एक्ट्रेस, कही ये बात

17 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. फिल्म और टीवी दोनों ही इंडस्ट्री में मेल और फीमेल एक्टर्स की फीस में फर्क देखने को मिला है, जिसपर एक्ट्रेसेज अक्सर बात करती हैं.

श्वेता तिवारी ने कही ये बात

लेकिन श्वेता तिवारी को इस चीज के साथ कभी स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. वो हमेशा से इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस थीं. हाल ही में, श्वेता का ध्यान इन चीजों पर गया है.

न्यूज 18 संग बातचीत में इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत 2500-5000 रुपये से की थी. उन दिनों हमें हर साल इंक्रीमेंट मिलता था.'

'जब मैंने कसौटी जिंदगी की छोड़ा था तब मैं एक दिन के 2 से 2.25 लाख रुपये कमा रही थी. मुझे नहीं लगता हम जितने पैसों के लायक थे उसे कमाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता था.'

श्वेता तिवारी ने बताया कि अब अपनी मेहनती की कमाई लेने में लड़ना पड़ता है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आजकल के नए एक्टर्स कम पैसे में काम करने को मान जाते हैं. 

इसकी वजह से सीनियर्स को अच्छे पैसे और अच्छे काम में से एक चुनना पड़ता है. इसलिए कम पैसे वाले शो को उन्हें बहुत-सी बार मना करना पड़ता है.

श्वेता ने ये भी कहा कि उन्हें घर पर रहना पसंद है, क्योंकि उन्होंने अपनी ज्यादातर जिंदगी काम करते हुए काटी है. उनकी सुबह की शिफ्ट 7 बजे से शाम 7 बजे तक होती थी और शाम की शिफ्ट 7 बजे से सुबह 7 बजे तक.

ऐसे में एक्ट्रेस को अपने लिए वक्त ही नहीं मिलता था. ये सब तब बदला जब उनका बेटा रेयांश पैदा हुआ. एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं अपनी बेटी को बहुत वक्त नहीं दे पाई.'

'जब मैंने काम करना शुरू किया था, तब वो बहुत छोटी थी. लेकिन बेटे को मैं पूरा वक्त देती हूं. मुझे उसके साथ टाइम स्पेंड करना पसंद है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे काम करना पसंद नहीं.'