31 Aug 2024
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी इन दिनों सोनी टेलीविजन के शो 'आपका अपना जाकिर' पर नजर आ रही हैं.
जाकिर खान के शो में श्वेता तिवारी को काफी पसंद भी किया जा रहा है. शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें वो टिप टिप बरसा पानी पर डांस करती दिख रही हैं.
असल में हुआ ये कि इस हफ्ते जाकिर खान के शो पर रवीना टंडन बतौर गेस्ट आईं और उन्हें इंप्रेस करने के लिए श्वेता ने उन्हीं के गाने पर डांस किया.
श्वेता को साड़ी पहनकर पानी में डांस करता हुआ देख रवीना के होश उड़ जाते हैं. वो कहती हैं कि टिप टिप बरसा पानी का ऐसा वर्जन मैंने लाइफ में आज तक नहीं देखा है.
मुझे जिंदगीभर का ट्रॉमा हो गया है. रवीना की बात सुनकर जाकिर जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
शो का प्रोमो इतना मजेदार है कि फैन्स इस पर रिएक्ट किए बिना रह पाए. हर कोई श्वेता तिवारी और रवीना टंडन को साथ देखने के लिए एक्साइटेड है.
श्वेता टेलीविजन की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो 43 साल की उम्र में भी खुद को मेंटेन किए हुए हैं.