24 DEC 2024
Credit: Yogen Shah
हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल 23 दिसंबर 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है.
श्याम का आज अंतिम संस्कार हुआ. उनके आखिरी दर्शन के लिए सभी मुंबई के शिवाजी पार्क में जमा हुए. यहां शाम कौशल भी पहुंचे.
श्याम को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए राजकीय सम्मान दिया गया. इसका वीडियो भी सामने आया.
श्याम को अंतिम विदाई देने के लिए नसीरुद्दीन शाह भी पहुंचे. अपने खास दोस्त की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा है.
नसीरुद्दीन के चेहरे पर भी मायूसी झलकती दिखी, वो दर्द में श्याम के चेहरे को निहारते दिखे.
वहीं नसीरुद्दीन की पत्नी और एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह की आंखें भी नम दिखी, वो श्याम की मौत के गम में टूटी हुई नजर आईं.
श्याम के आखिरी दर्शन के लिए लिरिसिस्ट गुलजार भी पहुंचे. उनके साथ नसीरुद्दीन के बेटे विवान भी दिखे.
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि दी, वो सभी के साथ हैरान परेशान सी खड़ी दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के साथ बोस फिल्म में काम किया है.
बता दें, श्याम की बेटी पिया बेनेगल ने बताया था कि वो लंबे समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्होंने 90 की उम्र में अपना देह त्याग दिया.
श्याम ने 1974 में अंकुर फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. फिल्म में शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह भी थे. इस फिल्म को 40 से ज्यादा अवॉर्ड मिले थे.