27 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फिल्म 'गली बॉय' में धमाल मचाने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म 'गहराइयां' को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. अब एक्टर ने बताया है कि उन्होंने लगभग इस फिल्म को न कर ही दिया था.
सिद्धांत ने बताया कि 'गहराइयां' को करने से वो मना करने वाले थे क्योंकि इसमें दीपिका पादुकोण संग इंटीमेट सीन्स देने थे. एक्टर ने ये भी कहा कि फिल्म की शूटिंग भी उनके लिए आसान नहीं रही थी.
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि दीपिका संग एक इंटीमेट सीन शूटिंग से पहले वो पैनिक कर रहे थे. तब उनके पिता और प्रोड्यूसर करण जौहर को उनसे बात करनी पड़ी थी.
एक्टर ने कहा, 'मुझे याद है मेरे पिता ने मुझसे बात की थी. उन्होंने कहा कि सुनो इंडिया में 99% लोग ये मौका पाने के लिए कुछ भी करेंगे. वो एक सेकेंड के लिए भी इसके बारे में नहीं सोचेंगे. तुम क्या कर रहे हो?'
'मर्द बनो. प्रोफेशनल की तरह बर्ताव करो. ये तुम्हारा काम है. मैंने कहा था कि मुझे नहीं पता क्या करना है. उन्होंने कहा था कि अगर तुम अच्छा एक्टर बनना चाहते हो तो जाओ ये सीन करो.'
सिद्धांत चतुर्वेदी के मुताबिक, उनके पिता ने आगे कहा था, 'सिद्धांत ये धर्मा है, दीपिका पादुकोण है, शकुन बत्रा है और तुम्हें ये करना ही होगा.'
सिद्धांत ने बताया कि वो शर्मीले मिजाज के हैं. ऐसे में प्रोड्यूसर करण जौहर ने उन्हें कॉल कर बोला था कि उन्हें प्रोफेशनल की तरह बर्ताव करना चाहिए, क्योंकि ये उनकी नौकरी है.
एक्टर के मुताबिक, उन्होंने फिल्म को पेरेंट्स से अलग बैठकर देखा था. मूवी देखने के बाद उनके रिश्तेदार काफी उत्साहित हो गए थे, उनका कहना था कि सिद्धांत की चांदी हो गई है.