Video: हल्दी में फटा प्रियंका के भाई का कुर्ता, फिर भी नहीं रुकी मस्ती, दुल्हन संग खूब झूमे

6 FEB 2025

Credit: Instagram

चोपड़ा खानदान में जश्न का माहौल है, प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी है. सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. 

दूल्हा-दुल्हन की मस्ती

सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया जहां वो अपनी होने वाली नई नवेली दुल्हन और परिवार संग खूब थिरकते दिखे. 

सिद्धार्थ को हल्दी में इस कदर सराबोर कर दिया गया कि उनका कुर्ता तक फट गया, लेकिन फिर भी उनकी मौज-मस्ती नहीं रुकी. वो उसी कुर्ते में पोज करते दिखे.

जुहू के आर्मी इंस्टीट्यूट में सिद्धार्थ-नीलम की हल्दी सेरेमनी ऑर्गनाइज की गई थी, वीडियो में पूरा परिवार नाचता गाता दिखाई दिया. 

सभी येलो कलर के आउटफिट में सजे धजे नजर आए. वहीं दुल्हन नीलम ने येलो नूडल स्ट्रैप वाली चोली और लहंगा में लाइमलाइट लूटी. 

दूल्हा-दुल्हन डांस करते हुए रोमांटिक भी हुए, सिद्धार्थ ने नीलम को माथे पर किस किया. वहीं मां मधु चोपड़ा भी बच्चों संग खुशियां मनाती दिखीं. 

अब भाई की शादी हो, और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवा न दिखे, ऐसा तो हो नहीं सकता. एक्ट्रेस अपने सास-ससुर संग झूमती दिखीं. 

कपल की हल्दी-मेहंदी तो हो गई अब संगीत की बारी है. सिद्धार्थ ने एक वीडियो पोस्ट कर इसकी झलक दिखाई. वो डांस प्रैक्टिस करते दिखे. उन्होंने टीम ब्राइड को चैलेंज किया है. 

कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ-नीलम की शादी 7 या 8 फरवरी को होगी, हालांकि अभी तक फैमिली की ओर से कोई डेट रिवील नहीं की गई है.