लंबा घूंघट ओढ़कर आईं सिद्धार्थ चोपड़ा की दुल्हन, आरती उतारकर प्र‍ियंका-निक ने किया वेलकम

7 Feb 2025

Credit: Social Media

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों के वरमाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सिद्धार्थ-नीलम की हुई वरमाला

भाभी नीलम जब लाल लहंगा-चोली पहन मंडप में आईं तो सबसे पहले प्रियंका ने उनकी नजर उतारी और उन्हें वरमाला के लिए मंडप तक पहुंचने में मदद की.

वहीं, निक वरमाला की थाली लेकर स्टेज पर पहुंचे. साथ में सास मधु चोपड़ा भी नजर आईं. ब्लू साड़ी में मधु काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

नीता अंबानी और श्लोका भी प्रियंका के भाई की शादी का हिस्सा रहीं. नीता अंबानी ने लाल बनारसी साड़ी पहनी हुई थी. वहीं, श्लोका का लुक भी सिम्पल ही नजर आया.

प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ और भाभी नीलम के लिए बेहद खुश नजर आईं. हालांकि, नन्ही बेटी मालती कहीं नजर नहीं आईं.

सिद्धार्थ और नीलम, दोनों ही काफी एक्साइटेड नजर आए. जल्द ही दोनों पति-पत्नी बनेंगे. फैन्स शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.