'90% वक्त उनको सॉरी ही बोलता हूं', एक्ट्रेस ने रचाई गुपचुप शादी, पति ने रिश्ते पर की बात

18 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. कपल ने तेलंगाना के 400 साल पुराने मंदिर में गुपचुप शादी रचाई.

अदिति-सिद्धार्थ ने की शादी

इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. शादी से पहले दोनों ने वोग को दिए इंटरव्यू में अपने रिश्ते और लव लैंग्वेज पर बात की थी.

इंटरव्यू के दौरान दोनों से पूछा गया था कि उनमें से सबसे पहले सॉरी कौन बोलता है. इसपर अदिति ने कहा था- मैं. जबकि सिद्धार्थ का काफी मजेदार था.

एक्टर ने बताया, 'मैं 5 मिनट में कई चीजें गलत कर देता हूं. 90% बातें जो मैं उनसे कहता हूं वो सॉरी होती हैं. बची हुई 10% थैंक यू होता है.' सिद्धार्थ की ये बात सुनकर अदिति जोर से हंस पड़ी थीं.

इसी इंटरव्यू में अदिति और सिद्धार्थ कौन बेहतर ड्राइवर है, इसे लेकर नोकझोंक करते भी दिखे. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो बुरी ड्राइवर नहीं हैं, लेकिन सिद्धार्थ उनसे बेहतर हैं.

16 सितंबर को परिवार की मौजूदगी में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी रचाई थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी की खबर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज थी.

अदिति और सिद्धार्थ साल 2021 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. 2022 में उनके रिश्ते में होने ही अफवाहों का उड़ना शुरू हुआ. अब दोनों हमेशा के लिए एक हो गए हैं.