घर पर बैठकर कुत्ते-बिल्ली पालना चाहता था एक्टर, पत्नी ने किया इनकार, बोलीं- मेरे होते हुए...

6 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ एक्टर सिद्धार्थ और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने पिछले साल इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. दोनों फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं.

सिद्धार्थ ने कही ये बात

अदिति और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री, उनका रोमांस और एक दूसरे को लेकर प्यार फैंस को खूब भाता है. अब कपल ने बताया कि उन्होंने अपने फ्यूचर के बारे में क्या बात की थी.

सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर एक आइडिया पत्नी अदिति को दिया था, जिसे एक्ट्रेस ने खारिज कर दिया था. एक्टर ने ये भी कहा कि उन्हें सिनेमा में आगे ऑफर न मिलें तो उन्हें फर्क नहीं पड़ेगा.

सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने अदिति से कहा था कि वो घर पर रहकर कुत्ते-बिल्ली का ख्याल रखने वाले शख्स बनना चाहते हैं. जबकि अदिति बाहर जाकर पैसे कमाएंगी और घर चलाएंगी.

लेकिन अदिति ने सिद्धार्थ की इस चाहत को तुरंत दबा दिया था. एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, 'एक फेमिनिस्ट के तौर पर मैं हैरान थी.'

सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'तो अब हमें मेरे करियर के भविष्य के बारे में चिंता करनी होगी. वैसे मैं काफी खुश और सिक्योर हूं. अगर आप कल मुझसे कहें कि अब कोई कभी मेरे साथ दोबारा फिल्म नहीं बनाएगा, तो मुझे फर्क नहीं पड़ेगा.'

अपने काम के बारे में अदिति राव हैदरी ने कहा कि सिद्धार्थ उन्हें जिंदगी में अलग नजरिया देते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो पति से किसी भी बारे में बात कर सकती हैं. ये उन्हें पसंद है.