25 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर फैंस से अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है.
25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटिंग हुई. ऐसे में सिद्धार्थ मुंबई से दिल्ली में अपने होमटाउन आए और उन्होंने वोट डाला.
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर हुए फैंस से आग्रह किया कि वो भी वोट करें. व्हाइट शर्ट पहने, चश्मा लगाए, सिद्धार्थ ने अपने हाथ पर लगा इंक का निशान फ्लॉन्ट किया.
फोटो के कैप्शन में सिद्धार्थ ने कहा, 'दिल्ली में अपने होमटाउन आया हूं दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र को सेलिब्रेट करने. दिल्लीवालों आप भी वोट करो.'
एक्टर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यूजर्स उन्हें हैंडसम लुक्स की तारीफ कर रहे हैं. तो कई उनसे प्रेरित भी हो रहे हैं.
इससे पहले महाराष्ट्र में हुई वोटिंग में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन संग अन्य बॉलीवुड सितारे अपने परिवार संग पहुंचे थे. सभी की तस्वीरें वायरल हुई थीं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को पिछली बार फिल्म 'योद्धा' में देखा गया था. वो इंडियन आर्मी के दमदार सिपाही के रूप में नजर आए थे. फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला.