नए घर में बेबी का वेलकम करेंगे सिद्धार्थ-कियारा, तलाश में जुटा कपल, गौरी खान करेंगी डिजाइन!

26 MAR 2025

Credit: Instagram

हाल ही में अथिया शेट्टी ने गुडन्यूज दी थी, लेकिन अब टिनसेल टाउन में एक और नया मेहमान कदम रखने वाला है, इससे पहले ही उसकी तैयारियां होनी शुरू हो गई हैं. 

मां बनने वाली हैं कियारा

हम बात कर रहे हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की, जो कुछ ही महीनों में पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. 

कपल का एक वीडियो सामने आया जहां वो एक अंडर कंस्ट्रक्टेड बिल्डिंग से बाहर निकलते दिखे. एक्टर ने अपनी लविंग वाइफ का हाथ केयरफुली थाम रखा था.  

सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही मास्क पहने, कैजुअल आउटफिट्स में नजर आए. पैपराजी को इग्नोर कर वो कार में जा बैठे. 

खबर है कि कपल नए घर की तलाश कर रहा है. वो अपने होने वाले बेबी का वेलकम नए घर में करना चाहते हैं. 

वहीं कपल के इस नए घर को गौरी खान डिजाइन करने वाली हैं. तभी तो बांद्रा की इस बिल्डिंग में वो भी उनके साथ नजर आईं.

सिद्धार्थ-कियारा बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल हैं, उन्हें देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड में ये भी एक नया ट्रेंड चल निकला है, बेबी के लिए नया घर लेने का. हाल ही में आलिया-रणबीर ने भी नया घर बनवाया है.

बता दें, कियारा-सिद्धार्थ ने 28 फरवरी एक बेबी सॉक्स की क्यूट-सी फोटो अपलोड कर फैंस से गुड न्यूज शेयर की थी.