18 MARCH
Credit: Instagram
सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप 1 साल का हो गया है. पेरेंट्स ने ग्रैंड अंदाज में बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
17 मार्च को शुभदीप का बर्थडे बैश रखा गया था. उनके माता-पिता ने करीबियों की मौजूदगी में जश्न मनाया, केक काटा.
इस पार्टी को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी अटेंड किया था. सोशल मीडिया पर शुभदीप की क्यूट तस्वीरें वायरल हैं.
छोटे सिद्धू अपनी मां की गोद में हैं. बगल में उनके पिता खड़े हैं. बाप-बेटे ने पिंक कलर की पगड़ी पहनी है.
शुभदीप ब्लैक कलर के पठानी कुर्ते में क्यूट लगे. उनकी मासूमियत से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.
वीडियो में सिद्धू के पेरेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. शुभदीप के जन्म ने उन्हें जीने का मकसद दिया है. वरना तो मूसेवाला की मौत ने उन्हें तोड़ दिया था.
फैंस का कहना है शुभदीप की झलक देखना उनके लिए बड़ी ट्रीट है. इससे पहले छोटे सिद्धू की होली खेलते हुए फोटो सामने आई थी.
शुभदीप का जन्म IVF की मदद से हुआ है. वो 17 मार्च 2024 को दुनिया में आए. तब पूरे पंजाब में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी.