इतना बड़ा हो गया छोटा सिद्धू मूसेवाला, क्यूटनेस पर फिदा फैंस, मांगी दुआ

7 Mar 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दिवगंत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू अब बड़ा हो गया है. नन्हे शुभदीप की नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इतना बड़ा हो गया सिद्धू का भाई

छोटे मूसेवाला के नाम से जाना जाने वाला छोटा-सा, क्यूट-सा शुभदीप अब काफी बड़ा हो गया है. नई वीडियो में उसे पिता बलकौर सिद्धू के साथ देखा जा सकता है.

शुभदीप सिंह सिद्धू को वीडियो में ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठे देखा जा सकता है. पिता बलकौर ने नन्हे से शुभदीप को पकड़ा हुआ है. गोल-मटोल बच्चे को देख फैंस दिल हार बैठे हैं. 

शुभदीप के गोलू-मोलू गाल, छोटी-सी छोटी और प्यारी-प्यारी आंखें और मुस्कान किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी है. उन्हें पिता के साथ-साथ कई और लोगों संग पुलिस ने घेरा हुआ है.

शुभदीप और बलकौर सिद्धू के इस वीडियो को देख फैंस उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दुआ है कि सिद्धू के भाई और पेरेंट्स की उम्र लंबी हो.'

दूसरे ने लिखा, 'सेम सिद्धू जैसा लग रहा है.' तीसरे ने लिखा, 'ओए होए छोटा सा सिद्धू, नजर न लगे.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'चल बेटा जल्दी से बड़ा हो जा, बहुत काम हैं जो तुझे करने हैं.'

बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 में हत्या कर दी गई थी. उनके छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का जन्म 17 मार्च 2024 को हुआ था. छोटा सिद्धू अब 1 साल का होने वाला है.