नीली पगड़ी-गालों पर लगा गुलाल, छोटे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरें वायरल, खुश हुए फैन्स

16 Mar 2025

Credit: Social Media

सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में गोली से मारकर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. 

शुभदीप की फोटोज वायरल

फिर साल 2024 में सिद्धू के पेरेंट्स ने आईवीएफ के जरिए एक बार फिर नन्हे सिद्धू का इस दुनिया में स्वागत किया.

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का नाम शुभदीप रखा. होली के मौके पर शुभदीप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शुभदीप, खाट पर बैठे हैं. ब्लू पगड़ी बांधी है और गोल-मटोल गालों पर गुलाल लगा है.

फैन्स के बीच शुभदीप की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. एक फैन ने लिखा- सिद्धू वापस आ चुका है. एक और फैन ने लिखा- सोशल मीडिया से इसको दूर रखो.

एक और फैन ने लिखा- हाय, कितना प्यारा बच्चा है, वाहेगुरु दी कृपा इसपर बनी रहे. बता दें कि नवंबर 2024 में सिद्धू के पेरेंट्स ने शुभदीप का फेस रिवील किया था.