'अचानक ब्लीडिंग...', मूसेवाला के पिता को लगा पत्नी को खोने का डर, मुश्किल थी सेकंड प्रेग्नेंसी

2 MAY 2024

Credit: Instagram

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने इसी साल मार्च में दूसरे बेटे को जन्म दिया. परिवार का मानना है मौत के 2 साल बाद उनका सिद्धू लौट आया है.

फिर लौटा सिद्धू मूसेवाला

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया उनकी पत्नी की सेकंड प्रेग्नेंसी कितनी मुश्किल रही थी.

उनके मुताबिक, विदेश में IVF के जरिए उनकी पत्नी ने कंसीव किया था. किसी तरह के कानून का इसमें उल्लंघन नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा- हम बस फिर से पेरेंट्स बनना चाहते थे. चाहे वो लड़की हो या लड़का. हमारे डॉक्टर विदेश से व्हाट्स एप पर हमें टेस्ट की लिस्ट भेजते थे, जिन्हें हम भटिंडा में कराते थे.

बलकौर का कहना है, 50 साल की उम्र के बाद IVF प्रोसेस सक्सेस होना मुश्किल होता है, लेकिन वो पहली कोशिश में ही सफल हो गए थे.

उन्होंने बताया पत्नी चरण कौर को रोजाना कई सारे इंजेक्शन लगते थे. एक दिन वो रात को अचानक ब्लीड करने लगीं, उनके लिए वो पल काफी डरावना था.

वो कहते हैं- देर रात अचानक उन्हें ब्लीडिंग होने लगी. मैं बहुत घबरा गया था. तुरंत हम भटिंडा के अस्पताल की तरफ भागे. अगर उस दिन पत्नी को कुछ हो जाता तो मैं सब कुछ गवां बैठता.

बलकौर ने माना उनके दूसरे बेटे शुभ का बचपन नॉर्मल नहीं होगा. वो पब्लिक की नजरों में होगा, खेतों में घूम नहीं सकेगा, वैन में स्कूल नहीं जा पाएगा.

वो कहते हैं- दूसरे बेटे को शायद जिंदगी में ज्यादा सक्सेस मिले, लेकिन उसके लिए सिद्धू मूसेवाला होना आसान नहीं होगा.

बलकौर के बेटे सिद्धू को 29 मई 2022 को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी किया गया था. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.