सिद्धू मूसेवाला से मिलती है छोटे भाई की शक्ल, पेरेंट्स ने दिखाई बेटे की झलक, PHOTO

7 Nov 2024

Credit: Sidhu Moosewala

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गुजरे हुए ढाई साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन पेरेंट्स अबतक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं. 

सिद्धू के भाई की दिखी झलक

सिद्धू के जाने के बाद घर सूना पड़ गया था. पिता बलकौर और मां चरण ने आईवीएफ की मदद से दूसरी बार पेरेंट्स बनने का सोचा.

सिद्धू के जाने के 2 साल बाद इनके घर दोबारा खुशियां आईं. मां चरण ने 58 की उम्र में बेटे को जन्म दिया. जन्म के 8 महीने बाद बलकौर और चरण ने बेटे का फेस रिवील किया है. 

सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी साझा की है. 

पोस्ट में लिखा- नजर में एक खास गहराई है, जो हमारी जिंदगी की हर सच्चाई को समझती है. चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल नूर है.

"जो हमेशा यह अहसास कराता है कि जिस चेहरे को नम आंखों से अकाल पुरख को सौंपा था, उसी चेहरे का अकाल पुरख की मेहर और सभी भाई-बहनों की दुआओं की बदौलत अब एक नन्हे रूप में फिर से दीदार कर रहे हैं."

"हम वाहेगुरु की हमारे ऊपर हुई इस अपार कृपा के लिए सदा उनके ऋणी रहेंगे." फैन्स के बीच ये पोस्ट काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है.