25 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. फिल्मों में एक्टर का स्वैग और स्टाइल काफी पसंद किया जाता है. जल्द ही सुपरस्टार को 'सिकंदर' फिल्म में देखा जाएगा.
अपनी नई फिल्म के साथ सलमान खान एक्शन अवतार में वापसी कर रहे हैं. इस पिक्चर के लिए खुद को फिट बनाने में एक्टर कोई कमी नहीं छोड़ रहे. अब उनका नया लुक सामने आया है.
खबर आई थी कि सलमान खान अपने रोल में फिट होने और पिक्चर में एक्शन करने के लिए कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग कर रहे हैं. अब सुपरस्टार ने इसकी झलक भी फैंस को दे दी है.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपने इंटेंस लुक वाली फोटो शेयर की है, जिसमें वो जिम में बैठे एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. उनके मस्कुलर बाइसेप्स देखने लायक है.
एक्टर के पीछे दीवार पर लिखा है 'सलमान खान इन एंड एज सिकंदर'. फोटो साफ बयां कर रही है कि फिल्म 'सिकंदर जबरदस्त होने वाली है. सलमान इसके साथ धमाल मचाएंगे.
फिल्म की शूटिंग सलमान खान लगातार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सिकंदर' में वो अपने स्टंट खुद करेंगे. हाल ही में एक्टर की पसलियां भी शूटिंग के दौरान टूट गई थीं लेकिन उन्होंने काम नहीं रोका.
फिल्म 'सिकंदर', ईद 2025 को रिलीज होगी. इसमें सलमान खान के साथ राश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. पिक्चर का निर्देशन A.R. Murugadoss कर रहे हैं.