अरबाज की EX गर्लफ्रेंड संग सिकंदर खेर, बर्थडे पर किया KISS, यूजर्स बोले- दोस्ती कब हुई?

22 May 2024

Credit: Yogen Shah

अरबाज खान की एक्स गर्लफेंड और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी ने बीती रात मुंबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

ट्रोल हुई एक्ट्रेस

एक्ट्रेस की पार्टी में दिग्गज एक्टर्स अनुपम और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर खास मेहमान बने. उनका जॉर्जिया संग खास बॉन्ड देखने को मिला.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जॉर्जिया और सिकंदर पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में देख सकते हैं पैप्स को पोज देते हुए सिकंदर जॉर्जिया की कमर पर हाथ रखकर उन्हें अपनी तरफ खींच लेते हैं और फिर मुस्कुराकर पोज देते हैं. 

जॉर्जिया जब अपनी ड्रेस फिक्स करने के लिए पीछे हटती हैं, तो सिकंदर उन्हें पैपराजी के सामने ही Kiss कर लेते हैं. इस दौरान जॉर्जिया भी हैरान नजर आईं. 

जॉर्जिया और सिकंदर का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने सिकंदर पर भड़कते हुए लिखा- ये क्या तरीका है? दूसरे ने लिखा- हैंड प्लेसमेंट देखकर मुझे अजीब लग रहा है.

जॉर्जिया को भी उनकी शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस टॉप पहनने पर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- इनके कपड़े हर दिन छोटे क्यों होते रहते हैं.

अन्य यूजर ने लिखा- घटिया ड्रेस, एक और ने लिखा- इतने छोटे कपड़े पहनने में शर्म नहीं आती क्या?

बता दें कि जॉर्जिया एक समय पर अरबाज खान संग रिश्ते में थीं. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअफ के बाद अरबाज ने शूरा संग शादी कर ली है.