26 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन और उनका परिवार पिछले काफी वक्त से बहू ऐश्वर्या संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. अब एक नए वीडियो में इसकी चर्चा की गई है.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ पर ऐश्वर्या को इग्नोर करने के इल्जाम लग रहे हैं. वीडियो के कमेंट्स में सीनियर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने बिग बी का पक्ष लिया है.
जागरूक जनता नाम के इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो को शेयर किया गया है. इसमें एक महिला कह रही हैं कि अमिताभ अपनी बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक को लेकर पोस्ट करते हैं लेकिन ऐश्वर्या को इग्नोर करते हैं.
हाल ही में साउथ के सबसे बड़े अवॉर्ड शो SIIMA में ऐश्वर्या ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. ये अवॉर्ड उन्हें मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में अपने काम के लिए मिला है.
इस अवॉर्ड शो से ऐश्वर्या की ढेरों फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं लेकिन बिग बी ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए कोई बधाई नहीं दी. इसी बात पर अब यूजर्स सवाल यूटा रहे हैं.
एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया, 'ये सास-ससुर के डबल स्टैन्डर्ड हैं.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत कम होंगे जो बहू को सही में बेटी समझते हैं.' एक और ने लिखा, 'कैमरा के सामने नाटक.'
हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स की ये बात सीनियर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को पसंद नहीं आई. उन्होंने वीडियो पर कमेंट कर बिग बी का पक्ष लिया और लिखा, 'तुम लोगों को कुछ भी नहीं पता है. बंद करो ये.'
सिमी ग्रेवाल के कमेंट के चलते इस वीडियो के चर्चा हर तरफ होने लगे हैं. ऐश्वर्या की बात करें तो वो ससुर अमिताभ बच्चन संग गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों कई बार इवेंट्स में साथ दिखे भी हैं.