4 NOV
Credit: Instagram
बीते कई महीनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी टूटने की खबरें हैं. कपल का साथ नजर नहीं दिखना भी इन चर्चाओं को हवा देता है.
दूसरी तरफ, अटकलें हैं अभिषेक का फिल्म दसवीं की को-स्टार निमरत कौर संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. जिसने ऐश्वर्या और उनकी शादी में दरार डाली.
ये न्यूज सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर अभिषेक और निमरत को ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच सिमी ग्रेवाल ने एक्टर को सपोर्ट किया है.
सिमी ने इंस्टा पर अपने टॉक शो Rendezvous with Simi Garewal का पुराना वीडियो शेयर किया था. अभिषेक 2003 में शो में गेस्ट बने थे.
क्लिप में एक्टर ने कमिटमेंट और लॉयलटी पर बात की थी. हालांकि लोगों ने नोटिस में आते ही सिमी ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया है.
अभिषेक ने कहा था- मुझे पुरानी सोच वाला कहो लेकिन मुझे उन लोगों से ऐतराज नहीं जो मजे करना चाहते हैं. करो एंजॉय.
लेकिन अगर आपने किसी को कमिटमेंट दी है तो उसपर खड़ा रहना जरूरी है. वरना तो ऐसे कमिटमेंट करो ही मत.
मर्द होने के नाते, अगर किसी महिला से वादा करें तो, अगर तुम उसे बॉयफ्रेंड संग पकड़ भी लो, फिर भी तुम्हें अपनी तरफ से लॉयल रहना चाहिए.
मर्दों पर ही अक्सर धोखा देने के आरोप लगते हैं. मुझे ये कभी समझ नहीं आया, मैं इससे सहमत नहीं हूं. ये बेहूदा लगता है मुझे.
वीडियो शेयर करते हुए सिमी ने लिखा था- मुझे लगता है हर कोई जो अभिषेक को पर्सनली जानता है वो मानेगा कि वे बॉलीवुड के सबसे अच्छे इंसान हैं. जिनमें अच्छे संस्कार और डीसेंसी है.
सिमी की बात को सपोर्ट करते हुए फराह खान ने हामी भरी. कहा कि अभिषेक अच्छे इंसान हैं. लेकिन अब ये पोस्ट सिमी ने डिलीट कर दी है.
क्योंकि सिमी की पोस्ट देख लोग उन्हें एकतरफा बात सामने रखने और अभिषेक की तरफदारी करने के आरोप लगाने लगे.
सभी जानते हैं सिमी बच्चन फैमिली के करीब हैं. इससे पहले भी वो बच्चन फैमिली के सपोर्ट में पोस्ट कर चुकी हैं.