BF से शादी रचाने वाली थी एक्ट्रेस, हुआ ब्रेकअप-टूटा दिल, बोली- 5 साल हम दोनों...

30 Aug 2024

Credit: Simran Budhrup

टीवी के पॉपुलर शो 'पंड्या स्टोर' से पॉपुलर हुईं सिमरन बुधरूप की लाइफ में एक समय ऐसा आया, जब उनका दिल टूटा, 5 साल का रिश्ता बॉयफ्रेंड से खत्म हुआ. 

एक्ट्रेस का टूटा 5 साल का रिश्ता

सिर्फ यही नहीं, प्रोफेशनली भी उन्हें चोट लगी. सिमरन का शो 'पंड्या स्टोर' बंद होने वाला था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस को मेकर्स दे चुके थे. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सिमरन ने अपने ब्रेकअप पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- शो जब खत्म होने वाला था तो हम दोनों के बीच भी चीजें सही नहीं चल रही थीं. 

"मतलब मुझे कहीं न कहीं पता लग रहा था कि हम दोनों अलग होने वाले हैं. मैं ये नहीं कहूंगी कि मैंने खुद को ब्रेकअप के लिए प्रिपेयर कर लिया था."

"ऐसा मैं नहीं कर पाई थी, क्योंकि मेरा 5 साल पुराना रिश्ता था. मेरे लिए ये रिश्ता बहुत जरूरी था, क्योंकि मैंने सोच लिया था कि इससे ही मेरी शादी होने वाली है."

"मैं सेट हूं, बस मुझे अपने काम पर ही ध्यान देना है, लेकिन लाइफ के कुछ और ही प्लान्स थे. मुझे इससे निकलने में समय लगा, क्योंकि हम दोनों साथ में रहते थे."

"हम परिवार की तरह रहते थे. हमारा एक डॉग भी था. पर मैं सोचती हूं कि समय सब कुछ हील कर देता है."

"वो बहुत अच्छा लड़का है. आज भी अगर ऑडिशन में किसी लड़के की जरूरत होती है तो मैं उसका नाम देती हूं."

"हम दोनों के बीच आज भी कोई नफरत नहीं है. बस अब हम दोनों के अंदर एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स नहीं हैं." बाकी प्रोफेशनली मैं आज के समय में ठीक हूं.