7 JAN 2025
Credit: Instagram
सिंगर अदनान सामी कभी 230 किलो के हुआ करते थे लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से 120 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया था.
अदनान ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया कि ऐसा वो तब कर पाए थे जब उन्हें डॉक्टर्स ने अल्टीमेटम दे दिया था.
अदनान बोले- 2006 में, डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरे पास जीने के लिए छह महीने बचे हैं क्योंकि मेरा वजन बहुत ज्यादा था. मेरा वजन 230 किलो था.
उन्होंने कहा था, 'अगर तुम कुछ नहीं करोगे, तो तुम बच नहीं पाओगे.' ये करो या मरो वाली स्थिति थी.'
वजन घटाने की इंस्पिरेशन अच्छा दिखने नहीं बल्कि जान बचाने के डर से निकली थी. लेकिन वो इतना फिल्मी था कि लोगों को लगा मैं किसी के प्यार में हूं या फिल्म करने वाला हूं.
लेकिन मैं ये सब जीने के लिए कर रहा था. मैं जीना चाहता था. इससे बेहतर कोई प्रेरणा नहीं थी. इतना वजन कम करना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
अदनान सामी ने याद किया कि कैसे उनके सभी करीबी लोगों ने उनसे उम्मीद छोड़ दी थी, पर वो उन्हें दोष नहीं देते. उनके अपने शब्दों में, "ये एक बहुत बड़ा काम था."
अदनान ने बताया कि फाइनली उन्हें एक अच्छी न्यूट्रिशनिस्ट मिलीं, जिनकी मदद से वो अपने गोल को अचीव कर पाए.
अदनान ने बताया कि वो एक समय पर एक ही स्टेप लेते थे. कड़ी डाइट और रूटीन फॉलो किया, तब जाकर वो अपने नतीजे पर पहुंच पाए, जो कि उन्हें भी बीच में नामुमकिन लगने लगा था.