सिंगर अनुव जैन ने गुपचुप गर्लफ्रेंड के साथ रचाई शादी, फोटोज देख फैंस बोले 'टूटे मकान जुड़ गए'

18 Feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड सिंगर अनुव जैन के गाने लगभग सभी ने कभी ना कभी सुने ही होंगे. उनके गाने सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड में रहा करते हैं.

सिंगर अनुव जैन की शादी

अनुव ज्यादातर 'टूटे हुए दिलों' वाले गाने गाया करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है, और लगभग उनका हर गाना सुपरहिट साबित होता है.

लेकिन इन दिनों वो अपने गानों के अलावा अपनी शादी को लेकर ट्रेंड कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड हृदि नारंग से शादी रचाई है जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. 

वो फोटोज में अपनी पत्नी को किस करते नजर आते हैं. सिंगर ने शादी में बेबी पिंक कलर की शेरवानी पहनी थीं और उनकी पत्नी ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था. 

दोनों एकसाथ फोटोज में काफी अच्छे लग रहे थे. आखिरी में अनुव ने अपने हाथ में लगी मेहंदी भी दिखाई जिसमें उन्होंने एक गाय बनवाई और उसके नीचे लिखवाया 'आईडीयू'.

सिंगर ने अपनी शादी की फोटोज के कैप्शन में भी अपने गाने 'जो तुम मेरे हो' के लिरिक्स से अपनी फीलिंग्स शेयर की. उन्होंने लिखा, 'और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है.'

अनुव की शादी के फोटोज पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई उन्हें उनकी नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहा है तो कोई लिख रहा है कि टूटे मकान के भी मकान जुड़ गए हैं.

अनुव ने बताया कि उनकी शादी इसी वीकेंड में हुई है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर अपनी गर्लफ्रेंड हृदि के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में थे. हालांकि सिंगर ने कभी अपने रिलेशनशिप की खबर मीडिया में नहीं आने दीं.