'नकली' अरमान मल‍िक की हरकतों से परेशान हुए सिंगर अरमान, बोले- बंद करो...

8 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इन दिनों यूट्यूबर अरमान मलिक नजर आ रहे हैं. शो में उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों के साथ एंट्री ली थी. कुछ यूजर्स उनके और सिंगर अरमान मलिक के बीच कन्फ्यूज हैं.

अरमान ने कही ये बात

यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उन्होंने पायल और कृतिका नाम की लड़कियों से शादी की है. वो अपनी दो वाइफ और बच्चों के वीडियो शेयर करते रहते हैं.

सोशल मीडिया पर अक्सर यूट्यूबर अरमान मलिक ट्रेंड करते हैं. ऐसे में कई यूजर्स ने उन्हें बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक के साथ कन्फ्यूज कर दिया है.

इस बात को लेकर सिंगर अरमान मलिक ने एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा कि इस कन्फ्यूजन से उनकी रेपुटेशन पर गलत असर पड़ रहा है. ऐसे में वो चीजें साफ कर देना चाहते हैं. 

अरमान ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं काफी वक्त से एक इश्यू को इग्नोर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चीजें काबू से बाहर हो गई है तो मैं इसपर बात कर रहा हूं.'

'एक यूट्यूब क्रिएटर जिसका नाम संदीप था, उसने नाम बाद में बदलकर अरमान मलिक रखा. इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहा है.'

'इसकी वजह से काफी कन्फ्यूजन हो रहा है और लोग मुझे गलती से पोस्ट में टैग कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि हम एक ही इंसान हैं.'

'मैं चीजें साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा उस शख्स से कोई वास्ता नहीं है. मैं उसका और उसके लाइफस्टाइल का प्रचार नहीं करता. ये सब पिछले कुछ सालों से मेरी रेपुटेशन को हानि पहुंचा रहा है.'

'मैं किसी को अपना नाम बदलने और मेरे जैसा नाम लेने से नहीं रोक सकता, लेकिन मैं अपनी कम्यूनिटी से मेरी मदद के लिए आग्रह कर सकता हूं. उससे जुड़े पोस्ट में प्लीज मुझे टैग करना बंद कर दीजिए.'

अरमान मलिक ने 'बेसबरियां', 'मुझको बरसात बना लो', 'बम बम बोले' और 'सौ आसमान' जैसे गाने गाए हैं. अगस्त 2023 में सिंगर ने अपनी सगाई का ऐलान किया था.