पैदा होते ही बच्चे ने तोड़ा दम, बुरी तरह टूट गया था सिंगर, बोला- उसे दफनाना...

14 Nov 2024

Credit: B Praak

करोड़पति सिंगर बी प्राक सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. पर इसी बीच वो इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि वो ग्राउंडेड रहें. उन्हें कभी किसी भी चीज का घमंड न आए. 

इमोशनल हुए बी प्राक

भगवान कृष्ण और राधा रानी की सेवा में वो जुटे रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बी प्राक ने अपनी लाइफ के सबसे टफ फेज को लेकर बात की. जब उन्होंने अपने बेटे को खो दिया था. 

बी प्राक ने कहा- साल 2021 में पहले चाचाजी को खोया. फिर पापा को. और उसके तुरंत बाद मैंने अपने बेटे को खोया. काफी निगेटिविटी से घिर गया था.

"मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं बेटे के दम तोड़ने वाली बात पत्नी मीरा को कैसे बताऊं. मैं मीरा से कहता रहा कि बच्चा NICU में है. क्योंकि अगर उसको बता देते तो वो झेल नहीं पाती."

"जिंदगी में अगर कुछ भारी लगा है न तो वो बेटा है. अपने बेटे से भारी चीज मैंने कभी नहीं उठाई कि इतना भार इतने से बच्चे का. मैं अपनी मम्मी को कह रहा था कि हम क्या कर रहे हैं, मैंने इतना भार नहीं उठाया."

"उसको दफनाकर जब मैं अस्पताल लौटा तो मीरा तबतक नीचे रूम में आ गई थी. उसने देखते ही बोला कि दफना आए उसको. मेरे को दिखा तो देते."

"उस समय हमने लाइफ में सबकुछ खा दिया. इतने निगेटिव हो गए. आजतक वो मेरे से इस बात से नाराज है." बता दें कि बी प्राक ने बेटे को साल 2022 में खोया है.