'रणवीर को माफ कर देना चाहिए', बोले बी प्राक, पहले कहा था घटिया, कैंसिल किया था पॉडकास्ट

17 FEB 2025

Credit: Instagram

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ चल रहे अश्लील जोक्स का मामला अभी कोर्ट में है. इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े लोगों से पूछताछ चल रही है. 

बी-प्राक का यूटर्न

इस बीच सिंगर बी-प्राक का कहना है कि अब रणवीर इलाहबादिया को माफ कर देना चाहिए. अपने नए गाने के लॉन्च पर उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की. 

बी प्राक बोले- उन्होंने माफी मांगी है, दो बारी मांगी है. तो मैं ये चाहूंगा कि किसी की फैमिली को हर्ट नहीं होना चाहिए. 

किसी को पर्सलनी नुकसान नहीं होना चाहिए. अगर कोई बहुत दिन से माफी मांगता है, तो भगवान खुद कहते हैं कि माफ करने वाला बड़ा होता है. 

तो मुझे लगता है कि इसे ज्यादा खींचना नहीं चाहिए, अब लोगों को रणवीर इलाहबादिया को माफ कर देना चाहिए. 

बी प्राक के इस स्टेटमेंट पर ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं. उनका कहना है कि माफ करना था तो पहले नफरत क्यों दिखाई?

दरअसल, बी प्राक ने इससे पहले रणवीर को घटिया बताते हुए उनके साथ होने वाला पॉडकास्ट भी कैंसिल कर दिया था. 

बी प्राक ने कहा था कि मैं बीयर बाइसेप्स के एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन हमने वो कैंसिल कर दिया है. क्योंकि आपको पता है कि उसकी कितनी घटिया सोच है. 

'ये रणवीर इलाहबादिया जो हैं, आप धर्म की बात करते हो, स्पिरिचुअलिटी की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं, इतने बड़े-बड़े संत आते हैं पॉडकास्ट पर, और आपकी इतनी घटिया सोच है.'